Logo

श्री राधा रानी रसोई बरसाना धाम

(Shree Radha Rani Rasoi Barsana Dham)

|| श्री राधाकृपा ही केवलम् ||

ABOUT US

ब्रजेश्वरी श्री राधारानी जू की कृपा द्वारा सेवा परमो धर्म: को आत्मसात एवं चरितार्थ करने के भाव से श्री राधारानी रसोई ट्रस्ट,बरसाना धाम सन् 2021 से सक्रिय रुप से संचालित है। ट्रस्ट का परम् कर्तव्य सभी दर्शनार्थी श्रद्धालु भक्तों को निःशुल्क भोजन प्रसादी एवं रहने की सेवा प्रदान करना है। ट्रस्ट के द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों पर दो रसोईयां सेवा में संचालित हैं। पूर्ण शुद्धता से निर्मित व्यंजनों का भोग सर्वप्रथम महारानी श्री लाडली जू को लगाया जाता है, तत्पश्चात् समस्त श्रद्धेय अतिथियों को सप्रेम भोजन प्रसादी का वितरण किया जाता है।
Building Image 1Building Image 1

OUR SERVICES

!! श्री राधारानी रसोई,बरसाना धाम द्वारा प्रस्तावित सेवाएं !!

  • 1). धाम क्षेत्र के अतिथियों,साधु संतो के लिए दोनों प्रहर की प्रसादी सेवा की व्यवस्था।
  • 2). प्राचीन मन्दिरों के जीर्णोद्धार के प्रथम चरण पूरा होने के बाद द्वितीय चरण के अंतर्गत ऊंचागाँव स्थित दाऊ जी के मंदिर एवं सभी अष्ट सखियों के मन्दिर में जीर्णोद्धार कार्य करना।
  • 3). लाड़ली जू बरसाना धाम के प्राकट्य कर्ता श्रील नारायण भट्ट जी की समाधि स्थल पर बने हुए सन्तों के निवास स्थलों का जीर्णोद्धार कार्य करना।
  • 4). श्री जी के गणमान्य अतिथियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था।
  • 5). जनमानस के प्रति सेवा भाव के चलते निशुल्क: स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन एवं यथासंभव नि:शुल्क औषधियां प्रदान करना।
  • 6). पूज्य गौ माताओं की सेवा हेतु गऊशालाओं की मदद करना एवं भजन संध्या आदि का आयोजन करना।
  • 7). बधिरजनों के लिए सुनाई देने वाली मशीन की व्यवस्था करवाना।
  • 8). गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह में यथासंभव सहायता करना।
  • 9). बरसाना क्षेत्र के निवासियों के लिए आपातकालीन वाहन व्यवस्था।
  • 10). सार्वजनिक स्थानों पर शुद्व पेय जल की यथासंभव व्यवस्था करना।
  • 11). बेसहारा अनाथ बच्चों को यथासंभव सहायता करना।
  • 12). दिव्यांग को व्हील चेयर इत्यादि की सेवा द्वारा आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना।
  • 13). मेधावी छात्रों की सहायता करके उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना।
  • 14). आवश्यकतानुसार किसी अस्पताल व संस्था को व्हील चेयर दान करना।
  • 15). जरूरतमंदों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा कर उन्हें नई रोशनी प्रदान करना।
  • 16). रक्तदान शिविर एवं नेत्रहीनों के कल्याण के लिए नेत्रदान शिविर लगवाना।
  • 17). जनमानस के चारित्रिक व नैतिक उत्थान हेतु नैतिक व धार्मिक शिक्षा पुस्तकों का वितरण।

DAILY SERVICE

श्री राधारानी रसोई,बरसाना धाम में श्री महारानी जू की कृपा के फलस्वरूप माननीय अथितियों का आवागमन प्रतिदिन निरंतर जारी है, जिनका स्वागत सप्रेम निःशुल्क शुद्ध एवं स्वादिष्ट प्रसादी द्वारा दोनों रसोइयों में समयानुसार किया जा रहा है।

प्रतिदिन प्रसादी वितरण समय

1. रसोई नं १ (मुख्य लाडली जी महल के पास)

प्रातः (Morning): 10:00am - 1:00pm

सांय (Evening): 4:30pm - 8:00pm

2. रसोई नं २ (प्रियाकुंड के सामने,श्री जी ऊंचागाँव मार्ग)

पूरे दिन (केवल सफाई अंतराल को छोड़कर): 8:00am - 8:00pm

EVENTS

बृजेश्वरी श्री लाडली जी महाराज की अहेतुकी कृपा से श्री राधा रानी रसोई बरसाना धाम द्वारा समय समय पर विभिन्न धार्मिक एवं जन कल्याण कार्यक्रम श्रीजी के चरणकमलों में समर्पित किए जाते हैं।

Click here to see more Events

MEDIA

|| Copyright © 2025 | श्री राधा रानी रसोई बरसाना धाम ||

आगामी उत्सव (Next Event) : "भजन संध्या उत्सव", गायक : आदरणीय JSR मधुकर जी एवं सहयोगी, स्थान : सुदेवी सखी जू मंदिर,गांव सुनहरा,बरसाना धाम, दिनांक : 09 फरवरी 2025, समय : 10:00 AM से 1:00 PM तक  ! श्री राधा ! श्री राधा ! श्री राधा !

आगामी उत्सव (Next Event) : "भजन संध्या उत्सव", गायक : आदरणीय JSR मधुकर जी एवं सहयोगी, स्थान : सुदेवी सखी जू मंदिर,गांव सुनहरा,बरसाना धाम, दिनांक : 09 फरवरी 2025, समय : 10:00 AM से 1:00 PM तक  ! श्री राधा ! श्री राधा ! श्री राधा !